राम को वनवास मिलने पर भरत ने कैकई को सुनाई खरी खरी

खेती में मची रामलीला की धूम अल्मोड़ा:- धौलादेवी विकासखंड के खेती में चल रही रामलीला में भारी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ रही है|…

खेती में मची रामलीला की धूम

IMG 20181114 WA0015

अल्मोड़ा:- धौलादेवी विकासखंड के खेती में चल रही रामलीला में भारी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ रही है| मंगलवार को रामलीला में राम को वनवास मिलने के बाद हुए कैकई भरत संवाद के प्रसंग ने लोगों को भावुक कर दिया| राम को वनवास और खुद के लिए मां द्वारा राजगद्दी मांगने की घटना पर भरत काफी व्यथित नजर आए और खुद भी गद्दी का परित्याग कर शत्रुघ्न के साथ राम को मनाने वन निकल गए| इन दोनों प्रसंगों में कलाकारों ने शानदार अभिनय कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया|

IMG 20181114 WA0012

मुख्य अतिथि के रूप में नैनोली के ग्राम प्रधान बसंत भट्ट, कुमुआकुला के गणेश दत्त भट्ट, रहे| इसके अलावा चन्द्र बल्लभ पांडे, बसंत पाठक, तारा चंद्र उप्रेती, कैलाश चन्द्र उप्रेती, नन्दाबल्लभ, नंदन सिंह मन्नू, भगवती प्रसाद उप्रेती, धनराम, रमेश राम, राजू राम, दीपक पाठक, गोकुल पांडे, मनोज पाठक, शेखर पांडे आदि शामिल रहे|

IMG 20181114 WA0016