पशुधन प्रसार अधिकारी खेतार, रमेश सिह थापा के स्थानान्तरण पर ग्रामीणो ने दी सम्मान जनक विदाई

पशुधन प्रसार अधिकारी खेतार, रमेश सिह थापा के स्थानान्तरण होने पर खेतार कन्याल के समस्त ग्रामीणो ने उन्हें सम्मान जनक विदाई दी। विगत 15 वर्ष…

पशुधन प्रसार अधिकारी खेतार, रमेश सिह थापा के स्थानान्तरण होने पर खेतार कन्याल के समस्त ग्रामीणो ने उन्हें सम्मान जनक विदाई दी। विगत 15 वर्ष 6 माह ( देड दशक ) तक क्षेत्र मे रात – दिन सेवा करने पर क्षेत्रीय जनता ने उनका आभार व्यक्त किया। समारोह के दौरान लोगों ने कहा कि सरल स्वभाव के धनी थापा जी एक बेहद असाधारण व्यक्ति हैं जो जानवरो की ही नही आम जनता का भी इलाज अपने निजी खर्चे पर करते आ रहे थे। उनकी विदाई समारोह मे सम्पूर्ण की जनता अपने आसु नही रोक पायी । रोते – विखलती जनता ने दुआ दी कि वे पदोन्नति के बाद पुनः इस क्षेत्र मे ही वापस आये। जनता ने शाल उडाकर , बैच लगाकर , माल्यार्पण कर , गिफ्ट देकर व स्मृति चिहन देकर सम्मान दिया तथा छोलिया टीम के कार्यक्रमों के साथ विदाई दी । इस अवसर पर क्षेत्र पंचायत सदस्य महेश कन्याल, शेर सिह , खुशाल सिह , कुवर सिह , भूपेन्द्र सिह , चामू सिह , सुन्दर सिह , गोविन्द सिह , पवन सिह , भुप्पी आदि लोग मौजूद थे ।