khem chanda dorbi 6th memorial program
बेतालघाट– शहीद खेमचन्द डौबी को उनकी 6वीं पुण्यतिथि (memorial) पर याद किया गया। शहीद खेमचन्द डौबी राजकीय महाविद्यालय बेतालघाट में आयोजित एक कार्यक्रम में उनके छोटे भाई रंजन डौबी ने उनके छायाप्रति के सम्मुख पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। महाविद्यालय में उपस्थित सभी लोगों ने शहीद खेमचन्द डौबी अमर रहे, जब तक सूरज चाद रहेगा भाई खेम तेरा नाम रहेगा आदि नारों से महाविद्यालय को गुंजायमान कर दिया।
15 अगस्त 1976 को उत्तराखंड के नैनीताल जिले के ब्लाक बेतालघाट के दुरुस्त गांव चंद्रकोट में जन्मे खेमचन्द डौबी की प्रारंभिक शिक्षा उन्ही के गांव से आरम्भ हुई। उन्हें पढ़ने का बहुत शौक था जिसके बाद आगे की पढाई के लिए गांव से लगभग 15 किलोमीटर पैदल दूर रा0 इ0 का0 बेतालघाट चले गये। इंटरमीडिएट उत्तीर्ण होने से पहले ही उनका चयन 06 दिसम्बर 1996 को कुमाऊ रेजीमेंट में हो गया।
6 सितम्बर 2014 को जम्मू-कश्मीर के सैम्बर जिले के काकापुर गाँव मे भयंकर बाढ़ में फसे सैकड़ो लोगो की जान बचाने के दौरान उनकी नाव तेज बहाव में फस गयी और वो शहीद हो गये। उनके अदम्य साहस, विषम परिस्थितियों में असाधारण प्रर्दशन के लिए भारतीय सेना ने उन्हें वीर चक्र सेना मेडल गैलेंट्री से सम्मानित किया।
इस अवसर पर शहीद खेम चंद्र डौबी के भाई रंजन डौबी, अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष पी सी गोरखा, व्यापार मंडल के अध्यक्ष बालम सिंह बोहरा, शेखर दानी, नंदकिशोर आर्या, भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रताप बोहरा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य धीरज जोशी, पूर्व छात्र संघ सचिव तारा भण्डारी, सचिव व्यापार मंडल अर्जुन बोहरा, यशपाल आर्य महेंद्र कुमार, अनिल गोस्वामी आदि लोग उपस्थित रहे। सभी लोगो ने पुष्प अर्पित कर शहीद को श्रद्धांजलि दी।