shishu-mandir

खेलकूद प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम

UTTRA NEWS DESK
3 Min Read
Screenshot-5

अल्मोड़ा। युवाओं के बीच खेल संस्कृति एवं खेल भावना को प्रोत्साहित करने के लिए नेहरु युवा केंद्र विभाग द्वारा आज जीआईसी अल्मोड़ा के खेल मैदान में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बालक एवं बालिका वर्ग में बालीबाल, कबड्डी, रस्साकसी प्रतियोगिता, 100 मीटर दौड़ एवं लम्बी कूद का आयोजन किया गया।

new-modern
gyan-vigyan

इस दौरान हुई बालीबाॅल प्रतियोगिता बालक वर्ग में हवालबाग युवा मण्डल विजेता एवं युवा मण्डल स्यालीधार उप विजेता रहा। कबड्डी बालिका वर्ग में भैंसियाछाना विजयी रहा। 100 मीटर बालक वर्ग दौड़ में सुनील प्रसाद प्रथम, रोशन सिंह कार्की द्वितीय एवं दिनेश लाल तृतीय स्थान पर रहे।

saraswati-bal-vidya-niketan

100 मीटर बालिका वर्ग दौड़ में ललिता आर्य प्रथम, ममता बिष्ट द्वितीय एवं तारा नेगी तृतीय स्थान पर रहे। लम्बी कूद बालक वर्ग में सुनील प्रसाद प्रथम, दिनेश लाल द्वितीय तथा रोशन कार्की तृतीय स्थान पर रहे। लम्बी कूद बालिका वर्ग में ममता बिष्ट प्रथम, ललिता आर्या द्वितीय एवं किरण आर्य तृतीय स्थान पर रहे।

जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि​ नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रकाश जोशी ने कहा कि युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय, भारत सरकार के नेतृत्व में नेहरू युवा केन्द्र विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में भारत सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार बढ़-चढ़ कर किया जा रहा है। खेलकूद युवाओं के मानसिक व शारीरिक विकास के लिए जरूरी है तथा इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से ग्रामीण युवाओं को खेलों में प्रतिभाग करने का अवसर मिलता है।

प्रतियोगिताओं में सफल खिलाड़ियों को जीआईसी के प्रभारी प्रधानाचार्य सुरेश चन्द्र पाठक एवं ग्राम समिति के अध्यक्ष गोपाल सिंह चौहान ने पुरस्कार वितरित किये।

इस अवसर पर नेहरू युवा केन्द्र की जिला युवा समन्वयक प्रियंका नेगी, लेखाकार हिमांशु नैलवाल, कोच राजेन्द्र सिंह कनवाल, धन सिंह धौनी, पंकज महर, नीरू पाण्डे, मनीषा पाण्डे, जितेन्द्र बंगारी, दीपिका नेगी, केवलानन्द त्रिपाठी, मनोज कुमार, अंजू, नीता नेगी, रोहित, उषा पाण्डे आदि मौजूद थे।

उत्तरा न्यूज की फीड व्हटशप पर पाने के लिए 9456732562, 9412976939 और 9639630079 पर ‘फीड’ लिख कर भेंजे…..
आप हमारे फेसबुक पेज https://www.facebook.com/www.uttranews व न्यूज ग्रुप https://www.facebook.com/groups/766534536785751 से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त करें|
यूट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube चैनल को सबस्क्राइब करें https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/
हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े https://t.me/s/uttranews1