खेल महाकुंभ: हवालबाग ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का उद्धाटन कल, न्याय पंचायतों में अव्वल खिलाड़ी लेंगे ​प्रतियोगिताओं में हिस्सा, एक सप्ताह तक चलेंगी प्रतियोगिताएं

UTTRA NEWS DESK
2 Min Read
Screenshot-5

अल्मोड़ा। खेल महाकुंभ के तहत विकासखंड हवालबाग की खेलकूद प्रतियोगिता का बुधवार यानि कल शुभारंभ होगा। यहां स्थानीय हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम में सुबह 11 बजे ब्लाक प्रमुख बबीता भाकुनी खेल प्रतियोगिता का उद्धाटन करेंगी।

holy-ange-school

यानि 4 से 10 दिसंबर तक चलने वाली ब्लाक स्तर के बालक—बालिकाओं की इस खेलकूद प्रतियोगिता में न्याय पंचायत स्तर पर अव्वल खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। प्रत्येक दिन सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक प्रतियोगिताएं संपन्न कराई जाएंगी। ​ब्लाक स्तर पर अव्वल खिलाड़ी जनपद स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे।

ezgif-1-436a9efdef

यह खेलकूद प्रतियोगिता जिला युवा कल्याण एवं रक्षक दल, संयोजक खंड शिक्षा अधिकारी हवालबाग, पीएस जंगपांगी, प्रधानाचार्य राइंका​ शीतलाखेत के निर्देशन में आयोजित की जाएगी। जिसमें अंडर—12/14/17/21 आयु वर्गों के खिलाड़ी अलग—अलग प्रतियोगिताओं में अपना प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।

प्रतियोगिता में मुख्य रूप से कबड्डी, खो—खो, वालीबॉल, बैडमिंटन, एथलेटिक्स (60, 100, 400, 600, 800, 1500, 3000 व 5000 की दौड़), लंबी कूद, ऊंची कूद, मेडिसिन बॉल थ्रो, गोला फेंक, भाला क्षेपण, चक्का फेंक आदि खेलकूद प्रतियोगिताएं संपन्न कराई जाएंगी।

उत्तरा न्यूज की फीड व्हाट्सएप पर पाने के लिए 9456732562, 9412976939 और 9639630079 पर फीड लिख कर भेंजे…..
आप हमारे फेसबुक पेज ‘उत्तरा न्यूज’ व न्यूज ग्रुप uttra news से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त करें|
यूट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube पर uttranews को सब्सक्राइब करें…….

khel hwalbag

उत्तरा न्यूज की खबरें व्हाट्सएप पर सबसे पहले पाने के लिए 9456732562, 9412976939 और 9639630079 पर फीड लिख कर भेंजे…..
आप हमारे फेसबुक पेज ‘उत्तरा न्यूज’ व न्यूज ग्रुप uttra news से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त करें| click to like facebook page
यूट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube पर uttranews को सब्सक्राइब करें। click to see videos

Joinsub_watsapp