अल्मोड़ा विकास भवन कर्मी की कार दुर्घटनाग्रस्त, हादसा टला

अल्मोड़ा:- अल्मोड़ा विकास भवन में कार्यरत महिला कर्मचारी की निजी कार पांडेखोला में सड़क से उतर कर 50 मीटर खाई में गिर गई | हादसे…

IMG 20190124 112103

अल्मोड़ा:- अल्मोड़ा विकास भवन में कार्यरत महिला कर्मचारी की निजी कार पांडेखोला में सड़क से उतर कर 50 मीटर खाई में गिर गई | हादसे में महिला कर्मचारी घायल हो गई, पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया | कोतवाल अरुण वर्मा ने बताया कि महिला कर्मी रेनू गोविंद गुरुवार को अपनी कार संख्या यूके 01-ए-2627 से विकास भवन जा रही थी | पांडेखोला के पास कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई घटना में चालक रेनू घायल हो गई जिन्हे अस्पताल ले जाया गया है | कार में वह अकेले थी | घायल डीआरडीए में क्लर्क पद पर कार्यरत हैं|