खटीमा की छात्रा कुमारी काजल और नानकमत्ता के रोहित जोशी
ने किया हाईस्कूल टॉप
इंटर में जसपुर की दिव्यांशी राज बनी टॉपर
उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट आज घोषित हो गया। माध्यमिक शिक्षा निदेशक आरके कुंवर ने परीक्षाफल घोषित करते हुए बताया कि हाईस्कूल का रिजल्ट 74.57 प्रतिशत व इंटर का रिजल्ट 78.57 प्रतिशत रहा। हाई स्कूल में प्रदेश में खटीमा की छात्रा काजल प्रजापति और नानक मत्ता के रोहित जोशी ने 98 प्रतिशत अंक लेकर टॉप किया। इंटर में जसपुर की छात्रा दिव्यांशी राज ने 98.04 प्रतिशत अंक लेकर टॉप किया है। हाई स्कूल में परीक्षाफल 74.57 प्रतिशत जबकि इण्टर में परीक्षाफल 78.97 प्रतिशत रहा।