यहां खाई में गिरी कार,एअर बैग्स ने बचाई जिंदगी

यहां खाई में गिरी कार,एअर बैग्स ने बचाई जिंदगी

IMG 20190920 WA0060

अल्मोड़ा- अल्मोड़ा-कौसानी बागेश्वर मार्ग में एक कार खाई में जा गिरी| संयोग से कार के एयर बैग खुलने से उसमें सवार दो लोगों की जान बच गई| हादसा कोसी कस्बे से आधा किलोमीटर आगे हुआ है|
जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर सांय गाड़ी कौसानी की ओर जा रही थी| इस बीच असंतुलित होकर कार गहरी खाई में जा गिरी लेकिन एअर बैग खुल जाने से उसमें सवार 2 लोग बाल बाल बच गए| दोनो सवार चोटिल हैं|

IMG 20190920 WA0060