जाने खड़ी होली(khadi holi) के रंग पड़ने का शुभ मुहुर्त(auspicious time), कब होगा होलिका दहन

चीर बंधन के साथ कल गुरुवार से शुरू होगी खडी होली

Kumaun Ki Holi

चीर बंधन के साथ कल गुरुवार से शुरू होगी खडी होली(khadi holi)

अल्मोड़ा/रानीखेत: 6 मार्च— खड़ी होली(khadi holi) कार्यक्रम से पूर्व रंग पड़ना यानी रंग डालना और चीर बंधन दो जरूरी परंपराए हैं. पूरा पर्व शांती एवं सौहार्द से बीते इसके लिए हर रंग पड़ने का शुभ मुहुर्त का ध्यान रखा जाता है.

तो आईए आपको बताते हैं कब चीर बंधन होगा और कब रंग घोलने का शुभ मुहुर्त है. हालांकि आंवला एकादशी का व्रत 6 मार्च को होगा लेकिन एकादशी तिथि भद्रा व्याप्त होने व भद्रा में नया कार्य निषेध होने के कारण चीर बंधन व रंग भरी होली का आगाज पांच मार्च गुरुवार की दोपहर से शुरू हो जायेगा। रग घोलने का शुभ मुहुर्त कल यानी पांच मार्च को अपराह्न 1 बजकर 20 मिनट के बाद शुरू हो जाएगा।

must see it

इस संबंध में जालली भटकोट निवासी शास्त्री प्रकाश चंद्र पांडे ने बताया कि पांच मार्च को उदय व्यापिनी दशमी के उपरांत दोपहर को एकादशी तिथि लग रही है। भद्रा रहित एकादशी होने पर चीर बंधन व रंग भरी होली का आगाज दोपहर 1 बजकर 20 के उपरांत शुरू हो जायेगा।

साथ ही बताया कि 6 मार्च एकादशी तिथि भद्रा व्याप्त होने व भद्रा में नया कार्य निषेध होने के कारण चीर बंधन नहीं हो सकता है, जो शास्त्र सम्मत है। वहीं आवला एकादशी व्रत शुक्रवार 6 मार्च को, होलीका दहन यानी चीर दहन सोमवार 9 मार्च की सायं व छरडी बसंतोत्सव मंगलवार 10 मार्च तथा दम्पत्ति टीका बुधवार 11 मार्च को होगा।

खड़ी होली का आगाज भगवान गणेश की वंदना से शुरू होता है। इसके लिए गणपति को समर्पित होली जिसमें सिद्धि को दाता,विघ्न विनाशन होली खेले गिरजापति नंदन सहित देवी देवताओं को निमंत्रण देकर की जाती है।

उत्तरा न्यूज की फीड व्हटशप पर पाने के लिए 9456732562, 9412976939 और 9639630079 पर ‘फीड’ लिख कर भेंजे…..

आप हमारे फेसबुक पेज https://www.facebook.com/www.uttranews व न्यूज ग्रुप https://www.facebook.com/groups/766534536785751 से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त करें|

यूट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube चैनल को सबस्क्राइब करें https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/ हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े https://t.me/s/uttranews1