Almora- वरिष्ठ रंगकर्मी शिवचरण पांडे को श्रद्धांजलि देते हुए अल्मोड़ा बाजार में ऐतिहासिक खड़ी होली का हुआ आयोजन

अल्मोड़ा। विहान सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था अल्मोड़ा, विक्टोरिया एवं गोल्डन परिवार अल्मोड़ा, धर्म जागरण समन्वय अल्मोड़ा एवं डी शैडो ग्रुपों के सम्मिलित तत्वाधान में वरिष्ठ…

IMG 20220317 WA0016

अल्मोड़ा। विहान सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था अल्मोड़ा, विक्टोरिया एवं गोल्डन परिवार अल्मोड़ा, धर्म जागरण समन्वय अल्मोड़ा एवं डी शैडो ग्रुपों के सम्मिलित तत्वाधान में वरिष्ठ रंगकर्मी एवं अल्मोड़ा के प्रसिद्ध होलीयार स्वर्गीय शिवचरण पांडे को समर्पित अल्मोड़ा की ऐतिहासिक खड़ी होली का आयोजन किया गया। बुधवार को यह आयोजित नंदा देवी प्रांगण से 1:00 बजे आरंभ किया गया खड़ी होली गायन में महिलाओं की होली और पुरुषों की होली आयोजित की गई।

सम्मिलित रूप से होली गायन करते होलयारों ने अल्मोडा शहर के बाटा चौक, खड़ी बाजार, रघुनाथ मंदिर, जोहरी बाजार, मल्ली बाजार, मुरली मनोहर मंदिर की परिक्रमा करते हुए सिद्धिनौला होते हुए गांधी पार्क में होली का समापन किया गया। विभिन्न स्थानों में होली यारों के द्वारा अल्मोड़ा में गाए जाने वाली खड़ी होली, कुमाऊनी होली, कुमाऊनी झोड़े, चाचरी आदि गीतों के माध्यम से कुमाऊं में प्रचलित खड़ी होली की टोली का सुंदर संदेश समाज के सामने प्रस्तुत किया।

इस दौरान विभिन्न स्थानों पर सामाजिक कार्यकर्ता के द्वारा यथा- बाटा चौक में किट्टू विदी, कचरी बाजार में प्रकाश रावत, रघुनाथ मंदिर में नगर व्यापार मंडल के समस्त पदाधिकारी एवं व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील शाह द्वारा, गंगोला मोहल्ला में धर्म जागरण समन्वय विभाग के हिमांशु साह, थाना बाजार में डी शैडो ग्रुप द्वारा गांधी चौक में विक्टोरिया एवं गोल्डन परिवार के द्वारा होली यारों के लिए जलपान की व्यवस्था की गई। कार्यक्रम संयोजक विहान संस्था के सचिव देवेंद्र भट्ट एवं पूर्व व्यापार मंडल महासचिव मनोज पवार ने कहा कि अपनी आने वाली युवा पीढ़ी को अपनी लोक संस्कृति से लोक त्योहारों से अवगत कराने हेतु समाज में इस तरह की गतिविधियां करते रहना हम सभी का दायित्व है।

समस्त कार्यक्रम में वरिष्ठ रंगकर्मी मनमोहन चौधरी, भास्कर जोशी, सोमेश्वर के वरिष्ठ रंगकर्मी विक्की भाकुनी, वरिष्ठ रंगकर्मी एवं पत्रकार नवीन बिष्ट, राकेश कुमार, रमेश लाल, पूरन राम, नरेश साथ ही युवा रंगकर्मी संदीप नयाल, ममता वाणी भट्ट, सूरज वाणी, गोपाल मेर, आशीष भारती, उमेश कुमार, निशा मेहरा, दिव्या अधिकारी, दिव्या जोशी, शुभंकर कांडपाल, उमाशंकर, विजय उप्रेती, आदि ने प्रतिभाग किया।