देहरादून। अल्मोड़ा के चिनियानौला की धाविका कुमारी गरिमा जोशी के इलाज का पूरा खर्च राज्य सरकार वहन करेगी।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सिंह रावत ने टवीट कर इसकी जानकारी दी। आपको बता दे कि रानीखेत के चिनियानौला निवासी गरिमा राष्ट्रीय स्तर की 10 किलोमीटर दौड़ में भाग लेने बंगलूरू गई थी, जहां सड़क हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गई थी। गरिमा के बंगलूरू जाने के लिये मुख्यमंत्री ने 25 हजार रूपये की मदद की थी। 11अगस्त को गरिमा के गंभीर रूप से घायल होने की खबर उत्तरा न्यूज ने प्रमुखता से प्रकाशित की थी। मुख्यमंत्री ने टवीट कर कहा कि मैं गरिमा के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं। लोगो से कहा आप सभी प्रार्थना करें कि ये बच्ची शीघ्र स्वस्थ होकर खेलों में अपने हुनर से उत्तराखंड का नाम रोशन करे। उन्होने गरिमा के इलाज का खर्च राज्य सरकार द्वारा वहन करने की भी घोषणा की।
उत्तरा न्यूज सभी से अपील करता है कि एक उदीयमान एथलीट के जीवन को बचाने के लिये आर्थिक मदद करे।
अपील यदि आपके कोई जानने वाले बैगलोर में रहते हे तो उनसे हास्पिटल जाकर गरिमा का हाल चाल पूछने के लिये जरूर कहे। परिवार की दयनीय स्थिति है आपकी जरा सी मदद इस दुखी परिवार को जीने की राह दिखा सकती है कृपया जरूर मदद करें खाता डिटेल निम्नवत है।
बैंक पीएनबी द्वाराहाट ( अल्मोड़ा )
खाताधारक का नाम आशा जोशी एंव पूरन चन्द्र जोशी
खात संख्या 6689000100024914
आएफएएस कोड PUNB0668900
मोबाइल नं
पूरन जोशी 9410725229 ,8938822456
सामाजिक कार्यकर्ता गुरविन्दर सिह चढढा 9897502131
11अगस्त को उत्तरा न्यूज में प्रकाशित खबर का लिंक पढ़ने के लिये यहा क्लिक करे http://uttranews.com/2018/08/11/udanpari-ko-madd-ki-darkar/