Kenya international badminton tournament: अल्मोड़ा के ​चिराग (chirag) की फाइनल में धमाकेदार एंट्री

फाइनल में चिराग (chirag) का मुकाबला नाइजीरिया के अनूलुवायो जुवान ओपेमोरी से होगा अल्मोड़ा। केन्या इंटरनेशनल बै​डमिंटन टूर्नामेंट (Kenya international badminton tournament) में अल्मोड़ा के…

chirag

फाइनल में चिराग (chirag) का मुकाबला नाइजीरिया के अनूलुवायो जुवान ओपेमोरी से होगा

अल्मोड़ा। केन्या इंटरनेशनल बै​डमिंटन टूर्नामेंट (Kenya international badminton tournament) में अल्मोड़ा के उभरते खिलाड़ी चिराग सेन (chirag) ने फाइनल में धमाकेदार एंट्री की है। उन्होंने सेमी फाइनल में बेल्जियम के मैक्सिम मोरील को पराजित कर फाइनल में अपना स्थान बनाया।

सचिव, उत्तरांचल स्टेट बैडमिंटन संघ बीएस मनकोटी ने बताया कि 27 फरवरी से 1 मार्च तक थायका (केन्या) में आयोजित हो रही केन्या इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट nton tournament) में चिराग (chirag) ने सेमी फाइनल मुकाबले में बेल्जियम के मैक्सिम मोरील को 21-15, 21-9 से पराजित कर फाइनल में अपना स्थान बनाया।

उन्होंने मैक्सिम मोरील से विगत माह ईरान इंटरनेशनल बेडमिंटन टूर्नामेंट में सेमीफाइनल में हुई नजदिकी हार (21-16, 18-21, 21-23) का बदला भी ले लिया। इससे पहले क्वाटर फाइनल में उन्होंने कैग रिपब्लिक के एडम मेंडरिक को 21-7, 17-21, 21-12 से पराजित किया।

फ़ाइनल में उनका मुकाबला नाइजीरिया के तथा इस टूर्नामेंट में शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ी अनूलुवायो जुवान ओपेमोरी से होगा। सभी लोगों की निगाहे फानइल में टिकी हुई है।

चिराग सेन (chirag) की इस उपलब्धि पर बैडमिंटन संघ उत्तराखंड के चीफ़ पैटर्न डीजीपी कानून एवं व्यवस्था अशोक कुमार, अध्यक्ष डॉ.अलकनंदा अशोक सहित समस्त पदाधिकारी और बैडमिंटन परिवार अल्मोड़ा ने खुशी व्यक्त की है। सभी ने फाइनल मैच में अच्छे प्रदर्शन हेतु चिराग सेने को शुभकामनाएं प्रेषित की है।

उत्तरा न्यूज की फीड व्हटशप पर पाने के लिए 9456732562, 9412976939 और 9639630079 पर ‘फीड’ लिख कर भेंजे…..

आप हमारे फेसबुक पेज https://www.facebook.com/www.uttranews व न्यूज ग्रुप https://www.facebook.com/groups/766534536785751 से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त करें|

यूट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube चैनल को सबस्क्राइब करें https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/

हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े https://t.me/s/uttranews1