बीजेपी जिलाध्यक्ष की उम्मीद— केन्द्रीय बजट( kendriya budget ) आत्म निर्भर भारत बनाने की ओर होगा अग्रसर

kendriya budget

ravi rautela

Expectation of BJP District President – kendriya budget will move towards making self-dependent India

अल्मोड़ा,01 फरवरी 2021— भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष रवि रौतेला ने केन्द्रीय बजट (kendriya budget)को आम जनता का बजट बताया है।

रवि रौतेला ने कहा कि यह बजट भारत को आत्म निर्भर बनाने की और एक मजबूत बजट है, इससे अर्थव्यवस्था मजबूत होगी, वित्त मंत्री से आम बजट को लेकर बहुत सारी उम्मीदें जताई थीं और उन्होंने उन सभी को पूरा भी किया है। वर्तमान समय को देखते हुए,बजट भारत की वृद्धि पर केंद्रित है और विकास दर में तेजी लाने के लिए अनुकूल है।

 रवि ने कहा कि स्वास्थ सेवाओ में पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष 135 गुना ज्यादा पैसा दिया गया है जो ऐतिहासिक है इस बार 2.38 लाख करोड़ रुपये बजट के लिए आवंटित किए गए है। कोविड वैक्सीन के लिए 35 हजार करोड़ रुपये रखे गए है और अगर जरूरत पड़ी तो और आवंटित किए जाएंगे।

Pithoragarh— कुमाऊं विवि के परीक्षा कार्यक्रम में सुधार की मांग, छात्रों ने कुलपति को भेजा ज्ञापन


उन्होंने कहा कि किसानों की आय दोगुनी करने के लिए भी सरकार लगातार कार्य कर रही है देश में गेहुं उगाने वाले किसानों की संख्या दोगुनी हुई है।रवि ने कहा कि किसानों के लिए बजट में बड़ा एलान किया गया लागत से डेढ़ गुना ज्यादा देने का प्रयास किया जा रहा है। किसानों को 75 हजार करोड़ से ज्यादा दिए। यूपीए सरकार से करीब तीन गुना राशि मोदी सरकार ने किसानों के खातों में पहुंचाई। 

kendriya budget के बाद जारी बयान में उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से हर सेक्टर में किसानों को मदद कर रही है दाल, गेंहू, धान समेत अन्य फसलों की एमएसपी बढ़ाई गयी, शिक्षा के लिए भी इस बार का kendriya budget ऐतिहासिक है नेशनल एजुकेशन पॉलिसी को तहे दिल से स्वीकार किया गया है। 100 नए सैनिक स्कूल बनेंगे। इसके लिए प्राइवेट सेक्टर की मदद ली जाएगी। हायर एजुकेशन कमीशन बनेगा। इसके लिए कानून में संशोधन किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति के 4 करोड़ विद्यार्थियों के लिए 35 हजार करोड़ रुपये का एलान किया गया है साथ ही संयुक्त अरब अमीरात के साथ मिलकर स्किल ट्रेनिंग पर काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बजट में भारत और जापान मिलकर भी एक प्रोजेक्ट को चलाने और लेह में केंद्रीय यूनिवर्सिटी बनाए जाने का एलान किया गया है वहीं आदिवासी स्कूलों में एकलव्य स्कूल खोले जाएंगे।

ताजा वीडियो अपडेट के लिए हमारे यूट्यूब चैनल के इस लिंक को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/