UKSSSC- पेपर बेच कर टेंपो चालक से बन गया करोड़पति, हुई 24वीं गिरफ्तारी

देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने बड़ी कार्यवाही की है। एसटीएफ ने पेपर लीक मामले में केंद्रपाल निवासी…

IMG 20220827 070743

देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने बड़ी कार्यवाही की है। एसटीएफ ने पेपर लीक मामले में केंद्रपाल निवासी धामपुर को बिजनौर जिला जेल के बाहर से गिरफ्तार कर लिया। कुछ दिन पहले जब हाकम से पूछताछ हुई तो केंद्रपाल नाम के व्यक्ति का नाम सामने आया था। मामले में अब तक 24 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

केंद्रपाल बड़ा पहुंचा हुआ नकल माफिया बताया जा रहा हैं। केंद्रपाल के पेपर लीक के प्रमुख आरोपियों- हाकम सिंह, चंदन मनराल, जगदीश गोस्वामी और ललित के साथ गहरे संबंध थे। केंद्रपाल अपने विभिन्न संपर्क के माध्यम से पहले पेपर लीक करने की व्यवस्था करता था और फिर मोटी रकम वसूल कर अपने नेटवर्क से डील तय करता था।

केंद्रपाल वर्ष 1996 में टेंपो चलाता था जिसके बाद कुछ वर्षों तक उसने रेडीमेड कपड़ों की दुकान पर और फिर कपड़ों की सप्लाई का काम किया। वर्ष 2011-2012 में वह प्रतियोगी परीक्षाओं में नकल कराने वाले गिरोह से जुड़ गया। केंद्रपाल ने पेपर लीक करते हुए करोड़ों की संपत्ति अर्जित की। बताया जा रहा है कि वह हाकम सिंह के उत्तरकाशी के सांकरी में स्थित रिजार्ट में साझेदार भी है।