shishu-mandir

केन्द्र और राज्य सरकार पर लगाया प्रजातंत्र पर प्रश्नचिह्न लगाने का आरोप, गुरिल्लों ने दी आंदोलन की चेतावनी, राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

उत्तरा न्यूज डेस्क
1 Min Read


अल्मोड़ा:- नियुक्ति और पेंशन सहित विभिन्न मांगों को लेकर 3256 दिन से आंदोलन कर रहे एसएसबी कल्याण समिति से जुड़े गुरिल्लों ने राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर उनकी मांगों को लेकर केन्द्र सरकार को निर्देशित करने की मांग की| गुरिल्लों ने राज्यपाल को भी ज्ञापन दिया और राज्य सरकार को स्पष्ट आदेश देने का अनुरोध किया| गुरिल्लों ने कहा कि 12 साल से वह आंदोलन कर रहे हैं पर सरकाऱें उनकी उपेक्षा कर रही हैं यह प्रजातांत्रिक प्रणाली का अपमान है| यदि समय रहते उनकी मांगों पर कार्रवाई नहीं हुई तो गुरिल्ले सीमावर्ती राज्यों में वृहद आंदोलन छेड़ देंगे|इस दौरान गुरिल्लों ने धरना स्थल पर जोरदार नारेबाजी भी की| इस मौके पर जिलाध्यक्ष शिवराज बनौला, अर्जुन सिंह, खड़क सिंह पिलख्वाल, भूपाल सिंह जलाल, मोहन सिंह , पनी राम, आनंदी महरा, शांती देवी,अनीता आर्या, दीपा साह कविता साह, प्रेमा आर्या आदि मौजूद रहे|

Screenshot-5

new-modern
gyan-vigyan