Good news- जागेश्वर धाम के लिए केमू ने शुरू की विशेष बस सेवा

अल्मोड़ा। जागेश्वर धाम में आने जाने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर यातायात सुविधा देने के लिए कुमाऊं मोटर्स यूनियन (केमू) ने अच्छा कदम उठाया है। केमू…

Jageshwar temple

अल्मोड़ा। जागेश्वर धाम में आने जाने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर यातायात सुविधा देने के लिए कुमाऊं मोटर्स यूनियन (केमू) ने अच्छा कदम उठाया है। केमू ने जागेश्वर मंदिर के लिए अल्मोड़ा बाजार से नई बस सेवा शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार यह विशेष बस अल्मोड़ा माल रोड स्थित केमू स्टेशन से रोजाना सुबह 7 बजे रवाना होगी। बस करबला होते हुए धारानौला पहुंचेगी तथा धारानौला से 8 बजे जागेश्वर को रवाना होगी। फिर उसी दिन दोपहर 2 बजे जागेश्वर से रवाना होकर निर्धारित रूट से अल्मोड़ा पहुंचेगी।