Kejriwal का वायदा-सरकार बनी तो एक माह के भीतर बनेंगे रानीखेत सहित 6 जिले, महिलाओं को लेकर की यह बात

काशीपुर,14 दिसंबर 2021- काशीपुर पहुंचे आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय ‌संयोजक व दिल्ली के सीएम Arvind Kejriwal ने पहाड़ में लंबित मांग जिलो की मांग…

Kejriwal's promise - 6 districts will be formed

काशीपुर,14 दिसंबर 2021- काशीपुर पहुंचे आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय ‌संयोजक व दिल्ली के सीएम Arvind Kejriwal ने पहाड़ में लंबित मांग जिलो की मांग को लेकर एक वादा कर लोगों को लुभाने की कोशिश की हैं।


रामलीला मैदान काशीपुर से चौथी गारंटी का ऐलान करते हुए Arvind Kejriwal ने कहा कि सरकार बनने के एक महीने के भीतर जनता द्वारा उठाई जा रही जिलों की मांग पूरी कर दी जाएगी।


उन्होंने कहा कि काशीपुर, रानीखेत, डीडीहाट, रूड़की, यमुनोत्री और कोटद्वार को ज़िला बनाने की मांग हो रही है। आम आदमी पार्टी की सरकार बनते ही 30 दिन के अंदर इन सब को ज़िला बनाया जाएगा।


जनसभा में Arvind Kejriwal ने कहा कि 18 साल से ऊपर आयु वर्ग की सभी महिलाओं को हर महीने एक हज़ार रूपए दिए जाएंगे।कहा कि जिनको विधवा पेंशन मिलती है उनको उसके अलावा यह मदद भी मिलेगी।


उन्होंने कहा कि आप के कार्यकर्ता घर—घर जाकर इसके लिए registration कराएंगे।केजरीवाल ने कहा कि उत्तराखंड के बजट से 11 हजार करोड़ नेताओं के भ्रष्टाचार में जाता है , जबकि उत्तराखंड का बजट 55 हजार करोड़ है।कहा कि इसी भ्रष्टाचार में जाने वाले पैसों को महिलाओं को देकर उनको आर्थिक तौर पर मजबूत करेंगे।


कहा कि 20 सालों में 10 साल बीजेपी को 10 साल कांग्रेस को दिए,5 साल आम आदमी पार्टी को भी देकर देखिए। इस दौरान उनके साथ आप के मुख्यमंत्री के चेहरे के रूप में घोषित कर्नल अजय कोठियाल भी मौजूद थे।


केजरीवाल ने कहा कि किसान आंदोलन पर किसानों की जीत हुई,सभी किसानों को सलाम करता हूं।केजरीवाल ने किसान आंदोलन में 700 से ज्यादा मारे लोगों को अपनी श्रद्धांजलि दी। कहा​ कि बीजेपी कांग्रेस ने प्रदेश को लूटा,10 साल बीजेपी रही,10 साल कांग्रेस रही ,दोनों ने युवाओं को नौकरी नहीं दी।


इस मौके पर आप के सीएम प्रत्याशी कर्नल Ajay Kothiyal ने कहा यूथ फाउंडेशन के जरिए उन्होने कई युवाओं को रोजगार दिया। उन्होंने सीडीएस विपिन रावत को याद करते हुए कहा कि उनका जाना बेहद दुखद है। Ajay Kothiyal ने कहा कि यूथ फाउंडेशन के पीछे दिवंगत सीडीएस विपिन रावत की ही सोच है। उनकी सोच और विचारधारा को आगे ले जायेंगे, और मिलकर उत्तराखंड का नवनिर्माण करेंगे।

काशीपुर में केजरीवाल का बड़ा वादा, यह नए जिले बनेंगे, महिलाओं के लिए कही यह बड़ी बात@uttra news