कुमार विश्वास के आरोप के बाद बोले केजरीवाल”- मैं सबसे स्वीट आतंकवादी”, PM को भी लगता है डर

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कुमार विश्वास के आरोप पर जबाब देते हुए खुद को सबसे स्वीट आतंकवादी बताया है। केजरीवाल ने अपने अंदाज में जबाब…

Kejriwal said after the allegation of Kumar Vishwas

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कुमार विश्वास के आरोप पर जबाब देते हुए खुद को सबसे स्वीट आतंकवादी बताया है।

केजरीवाल ने अपने अंदाज में जबाब देते हुए कहा कि उन पर लगे आरोप एक बड़ी कॉमेडी है। अरविंद केजरीवाल ने खुद को सबसे स्वीट आतंकवादी बताने के साथ ही कहा कि “वे एक ऐसे स्वीट आतंकवादी है, जो अस्पताल बनाता है, सड़कों का निर्माण कराने जैसे काम करता है।” केजरीवाल ने कहा कि, “शायद केजरीवाल दुनिया का सबसे स्वीट आतंकी है, जो अस्पताल बनवाता है लोगों के पीने के लिए पानी, सड़कों आदि पर काम करता है।”

पहले राहुल गांधी ने लगाये आरोप ,अब पीएम भी वही भाषा बोल रहे अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उन पर सबसे पहले राहुल गांधी ने आरोप लगाए और अब प्रधानमंत्री भी वही भाषा का इस्तेमाल कर रहे है।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पहले लोग कहते थे कि राहुल गांधी की बात पर कोई विश्वास नहीं करता है, लेकिन उन्हे इस बात पर विश्वास नही हो रहा कि पीएम मोदी भी उनकी जैसी बात करेंगे।


केजरीवाल ने कहा कि पीएम मोदी, प्रियंका गांधी, कैप्टन अमरिंदर सिंह, चन्नी और सिद्धू सब मेरे खिलाफ एकजुट हो गए हैं। और सभी एक ही बात कह रहे हैं कि 10 सालों से अरविंद केजरीवाल देश के दो टुकड़े करने की बात कह रहा है और यह भी कह रहे है कि वह उनमें से एक का प्रधानमंत्री भी बन जाएंगे। कहा कि यह तो एक कॉमेडी है। कहा कि अगर वो आतंकी है तो सुरक्षा एजेंसियां क्या कर रही है। जबकि 5 सालों से तो पंजाब में कांग्रेस है और 7 साल से केंद्र में भाजपा की सरकार है।