केदारनाथ के भैरव मंदिर में अज्ञात व्यक्ति की घुसपैठ, वीडियो वायरल होने पर FIR दर्ज

केदारनाथ धाम के कपाट बंद होने के बाद भुकुंट भैरवनाथ मंदिर में एक अज्ञात व्यक्ति के घुसपैठ का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में…

kedarnath-intruder-caught-in-bhairav-temple-fir-filed-after-viral-video

केदारनाथ धाम के कपाट बंद होने के बाद भुकुंट भैरवनाथ मंदिर में एक अज्ञात व्यक्ति के घुसपैठ का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में व्यक्ति मंदिर प्रांगण में जूते पहनकर घूमता और मूर्तियों के साथ छेड़छाड़ करता दिख रहा है.

तीर्थ पुरोहित अंकुर शुक्ला ने इस घटना पर आपत्ति जताई है. केदारनाथ धाम के कपाट बंद होने के बाद किसी भी बाहरी व्यक्ति का वहां प्रवेश वर्जित होता है. इस घटना ने मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

उत्तराखंड पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए FIR दर्ज कर ली है और आरोपी की पहचान करने की कोशिश कर रही है. भुकुंट भैरवनाथ मंदिर केदारनाथ मंदिर से लगभग आधा किलोमीटर दूर स्थित है और भैरव बाबा को भगवान शिव का ही रूप माना जाता है.