kedarnath dham- इस तिथि को खुलेंगे केदारनाथ धाम के कपाट

kedarnath dham

रुद्रप्रयाग , 11 मार्च 20210 – ग्यारहवें जोतिर्लिंग भगवान केदारनाथ (kedarnath dham) के कपाट खुलने की तिथि शिव रात्रि के पर्व पर उखीमठ के पंच गद्दी सथल ओम्कारेश्वर में घोषित की गई।

भगवान केदारनाथ के कपाट 17 मई 2021 को 5 बजे मेघ लंग्न में खुलेंगे , तीथ बिधि विधान और पूजा पंचाग के अनुसार निकाली गई।

उखीमठ के पंच गद्दी स्थल में आज केदारनाथ (kedarnath dham) के रावल भीमाशंकर लिंग केदारनाथ के पुजारी तीर्थ पुरोहित वेद पाठी, केदारनाथ के हक हकूक धारी ,देवस्थानम बोर्ड के मुख्य कार्यधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े..

Uttarakhand- सीएम तीरथ सिंह रावत (CM teerath singh rawat) ने उत्तराखंड कैडर के इन अधिकारियों को दी अहम जिम्मेदारी

Almora गैरसैंण कमिश्नरी के विरोध में आम आदमी पार्टी का अनिश्चित कालीन धरना


केदारनाथ के कपाट खुलने की तिथि महाशिवरात्रि पर केदारनाथ के मुख्य पुजारी व रावल भीमाशंकर लिंग की उपस्थिति में तीर्थ पुरोहितों व वेद पाठियो ने पंचांग पूजा के साथ घोषित की।

यह भी पढ़े..

बाबा केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) के कपाट खुले, इतिहास में पहली बार मंदिर परिसर रहा खाली

बाबा केदारनाथ (kedarnath dham) के कपाट भगवान बद्रीनाथ के कपाट से एक दिन पूर्व 17 मई मंगलबार को 5 बजे सुबह मेशलग्न में खुलने तय हुआ है ।
कपाट तिथि घोषित होते ही पूरी केदारघाटी में यात्रा को लेकर अपनी तैयारियां शुरू कर दी जाती है।

उत्तरा न्यूज youtube चैनल के इस लिंक पर क्लिक करें और पाएं ताजातरीन वीडियो अपडेट

https://youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw