दुग्ध संघ के केसीसी(kcc) दिवस में पशुपालकों को दू विभिन्न योजनाओं की जानकारी

दुग्ध संघ के केसीसी(kcc) दिवस में पशुपालकों को दू विभिन्न योजनाओं की जानकारी

IMG 20200626 WA0144 1

Information about various schemes to the cattle rearers during the KCC Day of the Milk Union

Kcc

अल्मोड़ा,26जून2020-दुग्ध संघ अल्मोड़ा द्वारा शुक्रवार को केसीसी(kcc) दिवस मनाया गया.

लमगड़ा विकासखंड के सिरसौड़ा में दुग्ध संघ के अध्यक्ष महेन्द्र बिष्ट की मौजूदगी में इस शिविक का आयोजन किया गया. इसमें पशु पालको को किसान क्रेडिट कार्ड की पूरी जानकारी दी गई.

ताजा अपडेट के लिए उत्तरा न्यूज के यूट्यूब चैनल के इस लिंक को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw


इस मौके पर दुग्ध संघ के प्रभारी एमआईएस अरुण नगरकोटी विकय पर्यवेक्षक बीरेन्द्र बिष्ट कमला बिष्ट, पर्यवेक्षक पुरन राम ने हेतु किसानों के लगभग 60 आवेदन फॉर्म सिरसोडा, कलटानी तथा सागड समिती से भारवाए.


यह शिविर हवालबाग के दौलाघट, ताड़ीखेत, व धौलादेवी के दन्या में आयोजित किए गये इसमें काश्तकारों को 3 लाख रुपये तक का लोन केसीसी के माध्यम से दिया जाएगा.