नंदा देवी मेले में पराणी काव्य संध्या होगी गुरुवार का मुख्य आकर्षण,आयोजकों की तैयारी पूरी

अल्मोड़ा:- नंदा देवी मेले के अवसर पर नंदादेवी परिसर में गुरुवार को पराणी महिला मंच की ओर से शाम पांच बजे से पराणी काव्य संध्या…

IMG 20190904 WA0061

अल्मोड़ा:- नंदा देवी मेले के अवसर पर नंदादेवी परिसर में गुरुवार को पराणी महिला मंच की ओर से शाम पांच बजे से पराणी काव्य संध्या का आयोजन किया जाएगा| कार्यक्रम में विभिन्न स्थानों से आमंत्रित रचनाकार प्रतिभाग करेंंगे, आयोजक मंडल की डा. दीपा गुप्ता ने बताया कि एसडीएम सीमा विश्वकर्मा कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रहेंगी, काव्य संध्या सांय पांच बजे से शुरु होगी| उन्होंने लोगों से अधिक से,अधिक संख्या में कार्यक्रम में उपस्थित होने की अपील की है|