Verification: aeee5e56bc920c65
shishu-mandir

अच्छी पहल ‘कौसानी का बुरांश महोत्सव 2019’, जानें क्यों है खास

Newsdesk Uttranews
1 Min Read
Screenshot-5

कौसानी में पांचवें बुरांश महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। बुधवार को कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पदमश्री अनूप साह ने किया। कार्यक्रम के आयोजक मशहूर फोटोग्राफर थीश कपूर ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य उत्तराखंड की संस्कृति को देश-विदेश में फैलाना है। बुरास जो एक उत्तराखंड का प्रसिद्ध पुष्प है, उत्तराखंड की कला, साहित्य, संस्कृति को भी प्रदर्शित करता है इसलिए प्रत्येक वर्ष इसके नाम से कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार की प्रदर्शनी, कार्यशाला, प्रकृति दर्शन कार्यक्रम, बर्ड वाचिंग, सेमिनार तथा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इस महोत्सव में शामिल होने के लिए देश-विदेश से अनेक अतिथि कौसानी आए हुए हैं। थीश कपूर ने बताया कि इस तरह के आयोजन से कुमाऊ के पर्यटन को भी सहायता मिलेगी तथा पलायन को रोकने में भी इस तरह के आयोजन मददगार होंगे।

new-modern
gyan-vigyan