shishu-mandir

कठपुड़िया स्कूल में बच्चों को बांटें कापी किताब, पौधारोपण कार्यक्रम भी हुआ आयोजित

उत्तरा न्यूज डेस्क
1 Min Read

अल्मोड़ा :- मनोरमा डबराल जन कल्याण समिति उत्तराखंड द्वारा राजकीय प्राथमिक विद्यालय कठुपड़िया मैं पढ़ रहे सभी निर्धन बच्चों को स्टेशनरी वितरित की गयी एवं उस के बाद विद्यालय परिसर में ” पेड़ लगाओ बेटी बचाओ” तहत वृहद पौधरोपण भी किया गया. जिसमें बाज ,चुरा पदम, देवदार आदि प्रजाति के पौधे लगाए गए जिसमें ग्राम प्रधान शांति प्रकाश ,बीडीसी सदस्य लीला भट्ट, प्रधानाचार्य माया नेगी एवं संजय गुरुरानी भी मौजूद रहे. कार्यक्रम मैं मौजूद सभी सदस्यों ने बच्चों को पेड़ों के बारे में बताया की हमारे जीवन का पालन-पोषण करने के लिये हमारी धरती माँ की तरफ से वास्तव में हमें बहुत सारे बहुमूल्य उपहार दिये गये हैं। उनमें से एक सबसे महत्वपूर्ण उपहार पेड़ है।

new-modern
gyan-vigyan

Almora:: पुलिस ने बनाये युवा टूरिस्ट फ्रेंड वाँलिंटियर्स , दिखाएंगे पर्यटकों को राह

saraswati-bal-vidya-niketan

ये धरती पर मानव और पशु दोनों के लिये भोजन और छत का महत्वपूर्ण साधन है। पेड़ जंगल के अंदर रहने वाले बहुत सी जन जातियों के लिये प्राकृतिक घर है साथ ही सभी पक्षियों के भी घर उपलब्ध कराता है। कार्यक्रम में संस्थान के मुख्य संयोजक हिमांशु कांडपाल,आनंद सिंह बिष्ट जी श्री महिला संयोजक भावना तिवारी, श्रीमती दुर्गा खुल्बे एवं अन्य कई लोग मौजूद रहे