वार्डन को नियम विरुद्ध हटाने का आरोप,ग्रामीण पहुंचे डीएम दरबार

उत्तरा न्यूज डेस्क
1 Min Read
Screenshot-5

अल्मोड़ा। जैंती स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में कार्यरत वार्डन को अनैतिक रूप से हटाये जाने का आरोप लगाते हुए ग्रामीण बुधवार को डीएम दरबार पहुंचे|
ग्रामीणों ने डीएम को ज्ञापन सौंप इसकी जांच किये जाने की मांग की और एडीएम के माध्यम से सरकार को ज्ञापन भेजा।
ज्ञापन में कहा गया कि कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय जैंती में कार्यरत वार्डन विजय लक्ष्मी को विद्यालय से हटाये जाने की अनैतिक कूटनीतिक प्रक्रियायें अपनाई जा रही है, जबकि पिछले व्यतीत समस्त शैक्षिक सत्रों की अपेक्षा पिछले सत्र—2018—19 में विजय लक्ष्मी के द्वारा सराहनीय प्रबंधन कार्य किये गये है। उन्होंने आरोप लगाते ​हुए कहा कि विजय लक्ष्मी व अनुसेविका दमयंती कन्याल के बीच विगत माह सितम्बर 2018 को विवाद हुआ था। तब से ही कुछ विभागीय अधिकारी वार्डन विजयलक्ष्मी को विद्यालय से हटाने को तुले हुये हैं। उन्होंने शीघ्र शिक्षा विभाग के अधिकारियों के अलावा अन्य विश्वसनीय अधिकारियों से गुप्त रूप से जांच कर न्याय करने की मांग है। ज्ञापन देने वालों में ग्राम प्रधान राजेन्द्र जोशी, मुन्नी देवी, देवकी देवी,माया बर्गली, प्रकाश चन्द्र आर्या,सुनील जोशी, ललित नेगी, बहादुर सिंह, सुरेन्द्र महरा आदि मौजूद थे|

holy-ange-school
Joinsub_watsapp