देहरादून में मेडिकल संस्थान के छात्र ने आतंकी हमले को लेकर की विवादित टिप्पणी, पुलिस हुई एलर्ट

डेस्क :- देहरादून स्थित मेडिकल संस्थान के छात्र द्वारा आतंकी हमले को लेकर एक छात्र ने विवादित टिप्पणी से माहौल गर्मा गया है| यह छात्र…

डेस्क :- देहरादून स्थित मेडिकल संस्थान के छात्र द्वारा आतंकी हमले को लेकर एक छात्र ने विवादित टिप्पणी से माहौल गर्मा गया है| यह छात्र कश्मीरी है | इसके बाद पूरे राज्य का माहौल गर्मा गया | छात्र की आपत्तिजनक टिप्पणी सोशल मीडिया पर लिखी गई है |बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया पर कश्मीरी छात्र ने लिखा है कि एक के बदले हमने 30 सर भेज दिए |
आपत्तिजनक टिप्पणी
के बाद कई संगठन संस्थान में बडे हगांमे की कर रहे तैयारी कर रहे हैं पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है |
जानकारी के मुताबिक सीओ सिटी, दो थानों की फोर्स समेत एक बटालियन पीएसी किया गया है | जानकारी के अनुसार राजधानी देहरादून में पढ़ रहे कश्मीरी छात्र के द्वारा सोशल मीडिया पर डाले गए बयान के बाद के जहाँ पुलिस और खिफ़िया तंत्र हरकत में आ गया है , वहीं रुद्रपुर से भाजपा विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा कि ऐसे युवाओं पर पुलिस कार्यवाही करें । भाजपा विधायक ने कहा कि देश के ऐसे विरोधी लोगो की जरूरत नही है ।