shishu-mandir

काश्तकारों की आय को दोगुना करने पर किया मंथन

Newsdesk Uttranews
2 Min Read

new-modern
gyan-vigyan

अल्मोड़ा। यहां आयोजित एक बैठक में काश्तकारों की आय को दोगुनी करने के संबध में एक कार्यशाला में मंथन किया गया। मुख्य विकास अधिकारी महोदय अल्मोड़ा मनुज गोयल की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में विभिन्न विभागों के प्रतिनिधियों से उनके विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने का आह्वान किया गया।

saraswati-bal-vidya-niketan

बैठक में मुख्य कृषि अधिकारी प्रियंका सिंह, मुख्य उद्यान अधिकारी, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी, प्रधान वैज्ञानिक-वी0पी0के0ए0एस0, अल्मोड़ा, सहायक निदेशक-डेरी विभाग, सहायक प्रबन्धक-आजीविका, ए0आर0काॅपरेटिव, सहायक निदेशक-रेशम, सहायक निदेशक-मत्स्य, कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी, अल्मोड़ा, बाडे़छीना, रानीखेत, भिकियासैण आदि कर्मचारी/अधिकारी उपस्थित थे।

https://uttranews.com/bageshwar-tanakpur-raily-line-par-shanshay-ke-badal/

मुख्य कृषि अधिकारी, अल्मोड़ा द्वारा योजना अन्तर्गत जनपद के कलस्टरों में संचालित कराये गये कार्यक्रमों को पाॅवर प्वाइन्ट प्रेजेन्टेशन के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। उक्त समीक्षा बैठक में मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा विभिन्न रेखीय विभागों को कृषकों की आय का आंकलन करते हुए आवश्यक डाटाबेस संकलित कर माइक्रोप्लान तैयार करने के निर्देश देते हुए विस्तृत चर्चा की गई ताकि संकलित सूचनाओं से तैयार माइक्रोप्लान शासन को यथाशीघ्र प्रेषित किया जा सके।

उत्तरा न्यूज की फीड व्हटशप पर पाने के लिए 9456732562, 9412976939 और 9639630079 पर ‘फीड’ लिख कर भेंजे…..
आप हमारे फेसबुक पेज https://www.facebook.com/www.uttranews व न्यूज ग्रुप https://www.facebook.com/groups/766534536785751 से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त करें|
यूट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube पर uttranews को सब्सक्राइब करें…….

हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े https://t.me/s/uttranews