असर कार्यशाला के बहाने बच्चों को सिखाए सर्वेक्षण के गुर, डिग्री काँलेज भिकियासैंण में आयोजित हुई कार्यशाला

भिकियासैंण सहयोगी | ग्रामीण क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों के स्तर का आकलन करने के लिये राजकीय महाविद्यालय भिकियासैंण में पांच दिवसीय “असर” कार्यशाला…

भिकियासैंण सहयोगी | ग्रामीण क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों के स्तर का आकलन करने के लिये राजकीय महाविद्यालय भिकियासैंण में पांच दिवसीय “असर” कार्यशाला का समापन हो गया है | सर्वेक्षण कार्य के लिये सोलह छात्र छात्रायें चयनित की गयी हैं |
“असर ” कार्यशाला में छात्रों को ग्रामीण क्षेत्र सर्वेक्षण कार्य की बारीकियों, आंकड़े व मानचित्र तैयार कर के गुर सिखाये गये तथा प्राथमिक विद्यालयों में प्रश्न पुस्तिका के माध्यम से बच्चों के अध्ययन की स्थित के आकलन करने का विस्तार पूर्वक प्रशिक्षण दिया गया है | कार्यशाला का समापन प्राचार्य डाक्टर संगीता गुप्ता ने करते हुये सर्वेक्षण के लभों पर चर्चा की तथा कहा प्राथमिक विद्यालयों में अध्ययन की वास्तिवकता जानने के लिये यह सर्वेक्षण मिल का पत्थर साबित होगा | उन्होंने जीवन में आकड़ों के महत्व पर भी प्रकाश डालते कहा यदि हमारे पास आकड़े हैं तो हम अपनी बात को प्रमाणिकता के साथ रख सकते है | कार्यशाला में डाक्टर संगीता गुप्ता , हिंमाशु बिष्ट , राजेंद्र उपाध्याय, डाक्टर रजनी शर्मा ,डाक्टर विनोद कुमार ,आमिर हुसैन , चंद्रा गोस्वामी , केसी मिश्रा , सुनील कुमार आदि मौजूद रहे |