रानीखेत सहयोगी। रानीखेत में पढ़ाई करने वाले छात्र ने सेना में मेजर रैंक का सफर तो हासिल किया ही साथ ही सेवा के दौरान ऐसा कार्य किया कि उन्हें सेना मैडल से अलंकृत किया गया। उनकी इस उपलब्धि पर समूचा रानीखेत खुशियां मना रहा है।
8 कुमांऊ रेजीमेंट व 50 आरआर में कार्यरत कार्तिकेय मनराल को सेना दिवस के अवसर पर जनरल विपिन रावत, सेनाध्यक्ष द्वारा सेना मैडल से सम्मानित किया गया। मेजर कार्तिकेय मनराल ने जूंन 2017 में पुलवामा में कम्पनी कमांडर रहते हुए एक सर्च ऑपरेशन के दौरान तीन आतंकवादियों को मार गिराया एवं गंभीर रूप से घायल होने क् बावजूद भी अपनी सैन्य टुकड़ी की रक्षा की। उनक् इस अदम्य साहस एवम वीरता के लिए उन्हें सेना मैडल (वीरता) से अलंकृत किया गया। मेजर कार्तिकेय मनराल की स्कूली शिक्षा आर्मी पब्लिक स्कूल, रानीखेत से हुइ है। उनकी इस उपलब्धि पर पर विद्यालय गौरवान्वित महसूस कर रहा है। विद्यालय के प्रधानाचार्य कमलेश जोशी ने विद्यालय परिवार की ओर से मैजर कार्तिकेय मनराल सेना मैडल को उनकी इस उपलब्धि पर बधाई दी है एव उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
रानीखेत के छात्र ने किया क्षेत्र को गौरान्वित, क्षेत्र में हर्ष की लहर, पढ़े पूरी खबर
रानीखेत सहयोगी। रानीखेत में पढ़ाई करने वाले छात्र ने सेना में मेजर रैंक का सफर तो हासिल किया ही साथ ही सेवा के दौरान ऐसा…