कार्तिक आर्यन की मूवी “भूल भुलैया 3” ने बॉक्स ऑफिस पर रचा इतिहास, शामिल हुई 400 करोड़ के क्लब में, छाप रही है नोट पर नोट

बॉलीवुड स्टार कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी फिल्म भूल भुलैया 3 के की सक्सेस को जमकर एंजॉय कर रहे हैं। उनकी यह फिल्म बेहद शानदार…

Kartik Aaryan's movie "Bhool Bhulaiyaa 3" created history at the box office, joined the 400 crore club

बॉलीवुड स्टार कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी फिल्म भूल भुलैया 3 के की सक्सेस को जमकर एंजॉय कर रहे हैं। उनकी यह फिल्म बेहद शानदार रही और इस फिल्म को उनके फैंस ने काफी पसंद भी की। यही वजह है कि यह फिल्म चौथे हफ्ते भी बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है।

कमाई के मामले में इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है यह कार्तिक आर्यन के करियर की सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म बन गई है। कार्तिक आर्यन ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट भी किया है जिसमें उन्होंने “भूल भुलैया 3” के लेटेस्ट कलेक्शन के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने फिल्म का एक पोस्टर शेयर किया है, जिसमें वह रूह बाबा वाले लुक में नजर आ रहे हैं।

कार्तिक आर्यन के इंस्टा पोस्ट के मुताबिक, ‘भूल भुलैया 3’ दुनियाभर में 408.52 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है और यह एक बड़ा रिकॉर्ड है। कार्तिक आर्यन की किसी भी मूवी ने आज तक इतनी ज्यादा कमाई नहीं की। एक्टर ने भूल भुलैया 3 की कमाई के बारे में जानकारी देते हुए कैप्शन में लिखा कि अगर ऑडियंस आपके साथ है तो अब वह आपकी कहानी पर विश्वास करती है और सब कुछ संभव है धन्यवाद 400 करोड़ के पार।”

कार्तिक आर्यन के इस पोस्ट को फैंस जमकर लाइक और शेयर कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘रूह बाबा की हुई जीत’। दूसरे ने लिखा, ‘भूल भुलैया 3 लोगों के दिलों पर राज कर रही है।’ वहीं, एक और यूजर ने लिखा, ‘ब्लॉकबस्टर ऑफ द ईयर।’

देशभर में भूल भुलैया 3 फिल्म 300 करोड़ के क्लब में एंट्री करने के लिए तैयार है। ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, कार्तिक आर्यन की फिल्म भारत में 25 दिनों में 248 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है। फिल्म का ग्रोस कलेक्शन 297.10 करोड़ रुपये हो चुका है। बहुत जल्द ये मूवी 300 करोड़ में एट्री मार देगी।

बताया जा रहा है कि भूल भुलैया 3 का डायरेक्शन अनीस बज्मी ने किया है। इसमें कार्तिक आर्यन के अलावा विद्या बालन, माधुरी दीक्षित और तृप्ति डिमरी अहम किरदारों में हैं। वहीं, राजपाल यादव, संजय मिश्रा और विजय राज जैसे सितारे अहम किरदारों में दिखते हैं। ‘भूल भुलैया 3’ कार्तिक आर्यन के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।