बेंगलुरु। कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी ने अपनी एक और चुनावी गारंटी पुरी की है। दरअसल सरकार ने रविवार को ‘शक्ति योजना’ शुरू की है जिसके तहत आज से पूरे कर्नाटक में महिलाएं मुफ्त बस यात्रा की सुविधा का लाभ उठा सकेंगी। कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया और डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने बेंगलुरु के विधान सौधा में इस योजना का उद्घाटन किया और इसे दक्षिणी राज्य में महिला सशक्तिकरण के लिए एक अहम कदम बताया।
बताते चलें कि बता दें कि ये योजना विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के पांच चुनावी वादों में से एक थी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि इस योजना से महिलाओं को राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया में भाग लेने का अधिकार मिलेगा और प्रदेश की मेहनती महिलाओं को सहयोग मिलेगा।