अल्मोड़ा- मिनिस्ट्रीयल कर्मियों ने मुख्यमंत्री (cm trivendra) को सौंपा ज्ञापन, लंबित मामलों पर शीघ्र कार्यवाही की मांग

अल्मोड़ा, 28 जनवरी 2021एजुकेशनल मिनिस्ट्रीयल आफीसर्स एसोसिएशन कुमाऊं मण्डल नैनीताल व जनपद शाखा अल्मोड़ा द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री (cm trivendra) को ज्ञापन सौंपा…

cm trivendra

अल्मोड़ा, 28 जनवरी 2021
एजुकेशनल मिनिस्ट्रीयल आफीसर्स एसोसिएशन कुमाऊं मण्डल नैनीताल व जनपद शाखा अल्मोड़ा द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री (cm trivendra) को ज्ञापन सौंपा गया। लंबित पड़े मामलों पर शीघ्र कार्यवाही के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किए जाने की मांग की गई।

उत्तराखंड से बड़ी खबर— कोरोना संक्रमित CM Trivendra Singh Rawat दिल्ली एम्स रेफर

संगठन के मंडलीय सचिव धीरेंद्र कुमार पाठक व जिला अध्यक्ष पुष्कर सिंह भैसोड़ा ने कहा कि भर्ती वर्ष के 6 महीने बीतने के बाद भी वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी, प्रधान सहायक, वरिष्ठ सहायक सभी पदों पर पदोन्नति प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है। मुख्य प्रशासनिक अधिकारी, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी, प्रधान सहायक के पद पर पदोन्नति संशोधन भी विभाग द्वारा किए जाने हैं।

ज्ञापन में पदोन्नति में काउंसिलिंग अनिवार्य रूप से किये जाने, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी को गृह जनपद दिये जाने व बाहरी जनपद में पदोन्नति प्राप्त मुख्य प्रशासनिक अधिकारी को गृह जनपद देने, फारगो नियमावली को निरस्त किए जाने, गोल्डन कार्ड में सरकारी अंशदान 50 प्रतिशत किये जाने, गोल्डन कार्ड की विसंगतियों को दूर किये जाने, फ्रीज डीए बहाल किए जाने, प्रथम नियुक्ति में अनिवार्य रूप से प्रशिक्षण प्रदान करने, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी, प्रधान सहायक, वरिष्ठ सहायक व कनिष्ठ सहायक तक के कार्य व उत्तरदायित्व निर्धारित किए जाने व सभी लंबित मामलों में विभाग के अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए जाने की मांग की गई।

देहरादून- तैयार हुई सूर्यधार झील, रविवार को लोकार्पण करेंगे सीएम त्रिवेंद्र (CM Trivendra)

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/