सरकार के कड़े रुख से बेपरवाह कर्मचारी रहे सामूहिक अवकाश पर, गांधी पार्क में की सभा

अल्मोड़ा। सरकार के कड़े रुख और चेतावनी के बावजूद अधिकारी कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति से जुड़े कर्मचारी गुरुवार को सामुहिक अवकाश पर रहे | कर्मचारी…

IMG 20190131 195203
यहां देखें वीडियो

अल्मोड़ा। सरकार के कड़े रुख और चेतावनी के बावजूद अधिकारी कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति से जुड़े कर्मचारी गुरुवार को सामुहिक अवकाश पर रहे | कर्मचारी संगठनों ने गाँधीपार्क में न केवल जनसभा की बल्कि 4.फरवरी के प्रस्तावित आंदोलन को सफल बनाने का संकल्प लिया |
दस सूत्रीय मांगों को लेकर अल्मोड़ा जिला इकाई के समस्त विभागों के हजारों कर्मचारियों ने गुरुवार के गांधी पार्क में एक दिवसीय धरना—प्रदर्शन किया और सामूहिक अवकाश पर रहे। इस दौरान सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी भी की। गांधी पार्क में हुए धरनास्थल पर हुई सभा में वक्ताओं ने चार फरवरी को देहरादून में आहूत रैली को सफल बनाने की अपील की। उत्तराखंड अधिकारी-कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति के बैनर तले जुटे कर्मचारियों की मांगों में मकान किराया भत्ता बढ़ाने, विभिन्न विभागों में प्रोन्नत वेतनमान, शिथिलीकरण नियमावली 2010 को यथावत लागू करने, पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करने, अटल आयुष्मान योजना से लाभान्वित होने वाले कर्मियों को सरकारी अस्पताल से रेफर की बाध्यता समाप्त कर सभी कर्मियों के लिए समान नीति लागू करने, शासनादेशों को सभी विभाग, निकाय, पंचायतों आदि को साथ निर्गत करने, चतुर्थ कर्मियों व चालकों को ग्रेड वेतन देने, उपनल आउट सोर्स कर्मियों को समान कार्य के लिए समान वेतन देने, निकायों की भांति निगम में भी पेंशन देने की मांग शामिल हैं। सभा की अध्यक्षता संयोजक पंकज कांडपाल व पुष्कर सिंह भैसोड़ा ने किया। इस मौके पर नवीन चंद्र कांडपाल, चंद्र मणी भट्ट, धीरेन्द्र पाठक, उमापति पाण्डे, सीएस नैनवाल, एनसी रिखाड़ी अनुराग पाण्डे, टीएस खोयिा, विमल रौलेता, सतीश बोरा, दनीराम, केएन काण्डपाल, पीजी गोस्वामी, दीप तिवारी, बीसी काण्डपाल,सुरेश नयाल सहित अनेक कर्मचारी मौजूद थे |