कर्मचारियों ने उठाई केन्द्र के समान भत्ते दिए जाने की मांग, सात सूत्रीय मांगो को लेकर सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

See vedio here अल्मोड़ा:- अधिकारी कर्मचारी समन्वय मंच के बैनर तले एकत्रित विभिन्न विभागों के कर्मचारियों ने चौघानपाटा गांधी पार्क में एकत्र हो सरकार के…

photo -uttranews

See vedio here

अल्मोड़ा:- अधिकारी कर्मचारी समन्वय मंच के बैनर तले एकत्रित विभिन्न विभागों के कर्मचारियों ने चौघानपाटा गांधी पार्क में एकत्र हो सरकार के खिलाफ नारेबाजी की | कर्मचारियों ने अपने हकों के लिए सभी घटक संगठनों के साथ मिलकर आंदोलन करने और जरूरत पड़ने पर इसे और तेज किए जाने की मांग की |


पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत विभिन्न विभागों के कर्मचारी अपने कार्यालय छोड़ गांधी पार्क पहुंच गए |और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की | कर्मचारियों ने कहा कि कैबीनेट बैठक में उनकी समस्याएं रखने के आश्वासन के बाद भी उनकी मांगों को कैबिनेट में नहीं रखा गया जिससे कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त है |इस दौरान हुई सभा में वक्ताओं ने प्रदेश के समस्त कार्मिकों को केन्द्र के समान समस्त भत्ते दिए जाने, सेवा कार्यकाल में न्यूनतम तीन पदोन्नतियां दिए जाने,यू हेल्थ स्मार्ट कार्ड की सुविधा केन्द्र सरकार की तर्ज पर सेवारत व सेवानिवृत्त कार्मिकों के लिए लागू करने, अर्ह कार्य सेवा में शिथिलीकरण की पूर्ववर्ती व्यवस्था को यथावत लागू करने, अंशदायी पेंशन योजना के स्थान पर पुरानी पेंशन योजना की बहाली करने, स्थानांतरण अधिनियम में राज्य के कार्मिकों जिनकी सेवानिवृत्ति को 1वर्ष शेष हो, सेवानिवृत्ति के अंतिम वर्ष में उनके एच्छिक स्थान पर अनिवार्य रूप से स्थानांतरित करने व इंदू कुमार पांडे की अध्यक्षता में गठित वेतन विसंगति समिति द्वारा शासन को प्रेषित रिपोर्ट में कर्मचारी विरोधी निर्णयों को लागू नहीं किए जाने की मांग की |इस मौके पर संयोजक व कर्मचारी नेता चंद्र मणी भट्ट, धीरेन्द्र कुमार पाठक, सचिव पुष्कर सिंह भैसोड़ा, डा. एमके जोशी, मनी नमन, सीएस नैनवाल, अमरनाथ रजवार सहित अनेक कर्मचारी मौजूद थे |