कर्मचारी की संदिग्ध हालात में मौत

बेरीनाग (पिथौरागढ़) । बेरीनाग क्षेत्र के जाबुकाथल निवासी एक कनिष्ठ सहायक की घर के अंदर ही संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस मामले की…

बेरीनाग (पिथौरागढ़) । बेरीनाग क्षेत्र के जाबुकाथल निवासी एक कनिष्ठ सहायक की घर के अंदर ही संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जाबुकाथल निवासी 35 वर्षीय रवि बाफिला पुत्र जगत सिंह बाफिला राइंका पुराना थल में कनिष्ठ सहायक के पद पर कार्यरत था। जानकारी के अनुसार सोमवार रात खाना खाने के बाद रवि अपने कमरे में सोने चला गया। इस दौरान घर के लोग पड़ोस में पूजा में गए थे। सुबह जब देर तक रवि नहीं उठा तो घर वाले जगाने गए, जहां वह अचेत मिला। परिजन आनन-फानन में उसे बेरीनाग स्वास्थ्य केंद्र ले गए, लेकिन डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना से घर में कोहराम मच गया। मृतक रवि के परिवार में पत्नी व दो बच्चे हैं। वहीं पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के जिला मुख्यालय भेज दिया है।