Almora- जिला सहकारी बैंक (DCB)की कारखाना बाजार शाखा नंदादेवी में स्थानांतरित, अध्यक्ष लटवाल ने किया उद्घाटन

Almora- Karkhana bazar branch of District Cooperative Bank (DCB)transferred to Nanda Devi, inaugurated by Chairman Latwal अल्मोड़ा, 17 अगस्त – अल्मोड़ा जिला सहकारी बैंक (DCB)की…

Almora- Karkhana bazar branch of District Cooperative Bank (DCB)transferred to Nanda Devi, inaugurated by Chairman Latwal

अल्मोड़ा, 17 अगस्त – अल्मोड़ा जिला सहकारी बैंक (DCB)की शाखा- कारखाना बाजार का स्थानांतरण नंदा देवी परिसर अल्मोड़ा में किया गया।
उद्घाटन बैंक के अध्यक्ष ललित मोहन सिंह लटवाल ने किया। उन्होंने आशा जताई कि बैंक अपने ग्राहकों को सर्वोच्च बैंक सेवाएं देगा।


इस मौके पर बैंक डायरेक्टर विनीत बिष्ट , बैंक के सचिव महाप्रबंधक मनोहर सिंह भंडारी, उप- महाप्रबंधक जीवन पंत, धनराज सिंह नपलच्याल , प्रेम लटवाल, मोहन कनवाल, चंद्रशेखर बिष्ट, भूपेंद्र बिष्ट, शाखा प्रबंधक महेंद्र सिंह कनवाल, श्रीमती आशा, स्नेहा बिष्ट , सोनु सिंह, पंकज जोशी, संजय गुप्ता, राम शंकर , जया जिमवाल, विक्रम सिंह बिष्ट ,भवेश सनवाल, अम्बा उप्रेती, तारा साह, श्रीमती सुधा, अर्जुन चौहान समेत अन्य नगर के गणमान्य जन उपस्थित रहे।

DCB
Almora- जिला सहकारी बैंक (DCB)की कारखाना बाजार शाखा नंदादेवी में स्थानांतरित, अध्यक्ष लटवाल ने किया उद्घाटन