करगिल शहीदों की याद में एसएसबी जवानों ने किया रक्तदान, वीरांगनाओं को किया सम्मानित

अल्मोड़ा-: करगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में क्षेत्रक मुख्यालय अल्मोड़ा द्वारा कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया| सुबह उपमहानिरीक्षक अनुज थपलियाल की मौजूदगी में पांच…

IMG 20190726 WA0194
IMG 20190726 WA0194

अल्मोड़ा-: करगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में क्षेत्रक मुख्यालय अल्मोड़ा द्वारा कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया| सुबह उपमहानिरीक्षक अनुज थपलियाल की मौजूदगी में पांच किमी दौड़ का आयोजन किया गया उसके बाद चौघानपाटा में बैंड टीम ने शानदार बैंड प्रदर्शन किया|
इस मौके पर जवानों ने जिला अस्पताल में जाकर रक्तदान किया, और करगिल शहीद हरिबहादुर घले की वीरांगना सरस्वती देवी को सम्मानित किया गया|उन्हें डीआइजी अनुज थपलियाल ने स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया|इस मौके पर उप कमांडेंट शैलेन्द्र कुमार पांडे,दिवाकर भट्ट सहित अनेक लोग मौजूद थे|

d91733fd 1d86 4680 a8b2 84db435b45dc