बारात ले जा रहा वाहन खाई में गिरा, 5 घायल

चंपावत के मानेश्वर के पास हुआ हादसा डेस्क:-चंपावत में एक सड़क हादसे की सूचना आ रही है |बारात ले जा रही मैक्स वाहन खाई में…

चंपावत के मानेश्वर के पास हुआ हादसा

Photo -uttranews. Com

डेस्क:-चंपावत में एक सड़क हादसे की सूचना आ रही है |बारात ले जा रही मैक्स वाहन खाई में गिर गई, हादसे में 5 लोग घायल हो गए | मिली जानकारी के अनुसार वाहन में 11 लोग सवार थे| हादसा में 5 लोग घायल हो गए 2 को हाइसेन्टर को रैफर कर दिया गया है| घायलों का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है |