कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने खनन विभाग के अधिकारी पर अपने बेटे के नाम खनन क्रशर खोलने का आरोप लगाया

देहरादून। मंगलवार को कांग्रेस भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष माहरा ने खनन विभाग के एक अधिकारी पर अपने बेटे का…

Government should investigate in the recruitment of Higher Education Department: Karan Mahra

देहरादून। मंगलवार को कांग्रेस भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष माहरा ने खनन विभाग के एक अधिकारी पर अपने बेटे का नाम खनन क्रशर खोलने का आरोप लगाया है। उन्होंने सरकार से ऐसे अधिकारी को बर्खास्त करने की भी मांग की है।

कहा कि खनन विभाग के उच्चाधिकारी ने अपने बेटे के नाम पछुवादून में नियमों के विपरीत क्रशर प्लांट स्वीकृत किया हुआ है। हालांकि अब एनजीटी ने इस क्रशर प्लांट को बंद करने के आदेश दिए हैं। उन्होने कहा कि उक्त अधिकारी पहले भी बिना केंद्रीय वन पर्यावरण मंत्रालय की स्वीकृति के ही, देहरादून को रेड जोन से ऑरेंज जोन में बदल चुके हैं। उन पर पहले भी कई आरोप लगते रहे हैं।

माहरा ने मांग उठाई कि उत्तराखंड सरकार जल्द ऐसे मामलों पर कार्रवाई करें। कहा कि सरकार के इशारे पर हल्द्वानी और रामनगर में खुलेआम अवैध खनन हो रहा है। पॉकलैंड और जेसीबी से दिन रात दो हजार से अधिक वाहन अवैध खनन में लगे हुए हैं, जबकि वैध कारोबार करने वाले वाहन चालक खाले बैठे हैं।