बंद कमरे में छुपाए थे लाखों के पटाखे पुलिस ने किए बरामद

कपकोट में मिला अवैध पटाखे का जखीरा, प्रशासन ने लिया कब्जे में बागेश्वर। कपकोट तहसील प्रशासन ने देर सायं बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया। तहसीलदार…

कपकोट में मिला अवैध पटाखे का जखीरा, प्रशासन ने लिया कब्जे में

बागेश्वर। कपकोट तहसील प्रशासन ने देर सायं बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया। तहसीलदार मैनपाल सिंह ने पुलिस प्रशासन की मदद से भराड़ी और कपकोट के कई दुकानों में ताबड़तोड़ छापेमारी की। इस दौरान एक मुखबिर की सूचना पर अधिकारियों की टीम ने कपकोट बाजार से कुछ ही दूर एक बंद घर की तलाशी ली। घर को खंगालने पर वहां लाखों रुपये की कीमत के पटाखे मिले। जांच में पता चला कि पटाखे जगदीश नाम के किसी व्यक्ति के हैं और वह भराड़ी बाजार में दुकान चलाता है। पुलिस के मुताबिक फिलहाल पटाखों को रखने का लाइसेंस दुकान स्वामी ने उपलब्ध नहीं कराया है। प्रशासन ने कमरे की सीज कर अपने कब्जे में ले लिया है।
तहसीलदार मैनपाल सिंह ने बताया कि दुकानदार से कागजात मंगवाये गये हैं। कल पटाखों की कीमत का आकलन किया जायेगा। यदि पटाखों को रखने की अनुमति नहीं ली गयी होगी तो आरोपी के खिलाफ नियमानुसार कड़ी कार्यवाही की जायेगी।