कपिल शर्मा शो के एक्टर कॉमेडियन अतुल परचुरे का हुआ निधन

फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज मराठी एक्टर-कॉमेडियन अतुल परचुरे का निधन हो गया है। उन्होंने 57 की उम्र में अंतिम सांस ली है। वह मराठी के…

Kapil Sharma Show actor comedian Atul Parchure passed away

फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज मराठी एक्टर-कॉमेडियन अतुल परचुरे का निधन हो गया है। उन्होंने 57 की उम्र में अंतिम सांस ली है। वह मराठी के साथ-साथ हिंदी फिल्मों और टीवी सीरियल्स में काम करने वाले अतुल परचुरे लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे।

हालांकि कैंसर पर काबू पाने के बाद उन्होंने फिर से जोश के साथ काम करना शुरू किया था और कई मराठी शोज में अपनी भूमिकाओं से दर्शकों के दिलों पर राज किया। लेकिन उनकी सेहत लगातार गिरती जा रही थी। वह कैंसर के बाद होने वाली शारीरिक समस्याओं और कमजोरी से जूझ रहें थे।

वहीं खबरों की मानें तो उन्हें फिर से कैंसर की बीमारी ने घेर लिया था। अतुल अपने पीछे मां, पत्नी और बेटी को छोड़ गए हैं। उनके अचानक इस दुनिया को अलविदा कर चले जाने से परिवार गमगीन है और फैंस के बीच मातम छा गया है।