साथी की मौत से आक्रोशित कावड़ियों ने लगाई ट्रक में आग 

साथी की मौत से आक्रोशित कावड़ियों ने लगाई ट्रक में आग पुलिस ने बामुस्किल पाया हालात पर काबू न्यूज डेस्क:- हरिद्वार के थाना बहादराबाद क्षेत्र…

साथी की मौत से आक्रोशित कावड़ियों ने लगाई ट्रक में आग
पुलिस ने बामुस्किल पाया हालात पर काबू
न्यूज डेस्क:- हरिद्वार के थाना बहादराबाद क्षेत्र में देर रात सड़क हादसे में हुई एक कावड़िये की मौत के बाद आक्रोशित कांवड़ियों ने ट्रक में आग लगा दी| कांवड़ियों के आक्रोश और हंगामे के बीच पुलिस ने बामुस्किल हालात पर काबू पाया|
जानकारी के मुताबिक बुधवार की देर रात कांवड़ियों का एक जत्था हरिद्वार से जल लेकर रुड़की की ओर जा रहा था इसी दौरान दौलतपुर गांव के पास एक टाटा- 407 की टक्कर से एक कावड़िये की मौत हो गई| मृतक कावड़िया दीपक सोनीपत हरियाणा का रहने वाला था| घटना के तुरंत बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बवाल के डर से शव को तुरंत सिविल लाइंस अस्पताल रुड़की पहुंचाया। इस बीच मृतकों के गुस्साए साथियों ने  ट्रक को आग के हवाले कर दिया देखते ही देखते ट्रक आग में जलकर खाक हो गया मौके पर पहुंची पुलिस ने बामुश्किल हालात पर काबू पाया|