कांवड़ यात्रियों के वाहन और पिकअप की हुई टक्कर, एक कांवड़िए की मौत, नौ घायल

लक्सर हरिद्वार मार्ग पर कांवड़ यात्रियों के वाहन और पिकअप के बीच भिड़ंत हो गई। इस दौरान एक कांवड़ यात्री की मौत हो गई, जबकि…

Kanwar pilgrims' vehicle and pickup collided, one Kanwariya died, nine injured

लक्सर हरिद्वार मार्ग पर कांवड़ यात्रियों के वाहन और पिकअप के बीच भिड़ंत हो गई। इस दौरान एक कांवड़ यात्री की मौत हो गई, जबकि नौ घायल हो गए है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बुधवार को लक्सर हरिद्वार मार्ग पर उत्तर प्रदेश के जनपद बड़ौत के गांव मलकपुर निवासी कांवड़ जल लेने के लिए हरिद्वार जा रहे थे, लेकिन जैसे ही लक्सर हरिद्वार मार्ग पर जमदग्नि पब्लिक स्कूल के पास पहुंचे तो हरिद्वार की ओर से आ रही एक पिकअप वाहन से उनकी आमने-सामने की टक्कर हो गई।

इस दौरान ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने गंभीर घायल सौरभ और पंकज को गाड़ी से जॉली ग्रांट के लिए रेफर किया। जबकि अमित को रुड़की अस्पताल के लिए रेफर किया। इनमें से सौरभ की मौत हो गई।