देहरादून। रिश्वत की चाह आखिर एक दिन आदमी को फंसा ही देती है। ऐसा ही एक मामला बुधवार को रुड़की हरिद्वार से सामने आया है जहां विजिलेंस की टीम ने चकबंदी कार्यालय में तैनात एक कानूनगो को 2 हजार रूपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, देहरादून विजिलेंस ने एक ग्रामीण की शिकायत पर कार्यवाही करते हुए रुड़की तहसील में चकबंदी कार्यालय में तैनात कानूनगो कृष्णपाल को गिरफ्तार किया है।
विजिलेंस की इस कार्रवाई से तहसील में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। इस मामले पर कार्रवाई जारी है।