Fact Check- कानपुर में भगवा रंग में रंगी भारतीय और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम, रामधुन से हुआ स्वागत

सोशल मीडिया में एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है ​जिसमें कहा जा रहा है कि कानपुर में भारतीय क्रिकेट टीम का भगवा गमछे…

Kanpur - Indian and New Zealand cricket team colored in saffron, welcomed by Ramdhun, watch video

सोशल मीडिया में एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है ​जिसमें कहा जा रहा है कि कानपुर में भारतीय क्रिकेट टीम का भगवा गमछे के साथ अनोखा स्वागत किया गया है, आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम ने Newzealand के खिलाफ T-20 series 3.0 से जीत दर्ज की थी। दोनों ही देशों के बीच कानपुर में 25 नवम्‍बर से test series की शुरुआत हो रही है। सोशल मीडिया में वायरल हो रहे मैसेज में कहा जा रहा है कि Series के पहले test match के लिए होटल पहुंचे खिलाड़ियों का स्वागत बहुत ही अलग अंदाज में किया गया।


सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस तस्वीर में दावा किया जा रहा है कि कानपुर में खेले गए हालिया क्रिकेट मैच के दौरान कीवी खिलाड़ियों का स्वागत पारंपरिक तरीके से केसरिया गमछे से किया गया। इस तस्वीर ने तेजी से सुर्खियां बटोरीं थी।लेकिन फैक्ट चैक करने पर यह दावा सही नही पाया गया।


दरअसल यह तस्वीर 2021 की नही, बल्कि 2017 की है। उस समय भारत और न्यूजीलैंड के बीच कानपुर में एक वनडे मैच हुआ था, और दोनों टीमों का पारंपरिक रूप से स्वागत किया गया था। खिलाड़ियों को तब केसरिया गमछा पहनाया गया था, जो स्थानीय संस्कृति का हिस्सा था। हालांकि, इस तस्वीर का वर्तमान कानपुर टेस्ट मैच से कोई संबंध नहीं है।


इस मामले की और भी पुष्टि तब हुई जब 22 नवंबर 2021 को ‘एएनआई’ के यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो समाचार रिपोर्ट सामने आई। इस रिपोर्ट में दिखाया गया कि कैसे कीवी टीम कानपुर पहुंची थी। इस वीडियो के 1 मिनट 23 सेकंड पर एक मजाकिया पल भी दिखाया गया, जहां एक कीवी खिलाड़ी को दूसरे खिलाड़ी ने मस्ती में केसरिया गमछा पहनाया। यह पूरी तरह से एक हल्का और हंसी-मजाक का क्षण था, जिसे मौजूदा मैच से जोड़कर सोशल मीडिया पर साझा किया गया।

Team India, Kiwis arrive in Kanpur for first Test


यह साफ है कि कानपुर में हाल ही में खेले गए मैच के दौरान कीवी खिलाड़ियों के केसरिया गमछे से स्वागत की जो तस्वीर वायरल हो रही है, वह पुरानी है। यह तस्वीर 2017 की है और मौजूदा मैच से इसे जोड़ने का दावा भ्रामक है। जबकि खिलाड़ियों का पारंपरिक स्वागत हुआ था, लेकिन इस बार के मैच से उस तस्वीर का कोई सीधा संबंध नहीं है।