shishu-mandir

एसएसजे(ssj) की छात्रा कनिष्का(Kanishka) का आल इंडिया यूनिवर्सिटी ताइक्वांडो प्रतियोगिता के लिए चयन

UTTRA NEWS DESK
2 Min Read

एसएसजे (ssj) में बीए प्रथम ​सेमेस्टर की छात्रा है कनिष्का

Screenshot-5

new-modern
gyan-vigyan

अल्मोड़ा, 07 मार्च 2020

कुमाउं विश्वविद्यालय के सोबन सिंह जीना परिसर (ssj) की छात्रा कनिष्का भंडारी (Kanishka) का आल इंडिया यूनिवर्सिटी ताइक्वांडो प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। ​​कनिष्का आज विवि की टीम के साथ पटियाला के लिए रवाना हो गई है।

medical hall

स्पोर्टस ताइक्वांडो एकेडमी अल्मोड़ा की अध्यक्ष वंदना सिंह ने बताया कि पटियाल में आयोजित होने वाली तीन दिवसीय आल इंडिया यूनिवर्सिटी ताइक्वांडो प्रतियोगिता के लिए कनिष्का भंडारी (Kanishka) चयनित हुई है। वह वर्तमान में एसएसजे (ssj) में बीए प्रथम सेमेस्टर की छात्रा है।

कनिष्का प्रशिक्षक कमल कुमार बिष्ट फोर्थ डिग्री ब्लैक बैल्ट, राष्ट्रीय रैफरी के अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है। वह कई राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक प्राप्त कर चुकी है। कनिष्का (Kanishka) कुमाउं विवि की टीम के साथ पटियाल के लिए रवाना हो गई है। विवि व स्पोर्टस ताइक्वांडो एकेडमी अल्मोड़ा को उनसे पदक की उम्मीद है।

उनके चयन पर विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान,भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा, भाजयुमो प्रदेशध्यक्ष कुंदन लटवाल, नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी, एसएसजे (ssj) परिसर निदेशक प्रो. जगत सिंह बिष्ट, डीएसडब्ल्यू प्रो. केसी जोशी, जगमोहन बिष्ट, गिरीश मल्होत्रा, योगेंद्र नयाल, कपिल मल्होत्रा, मानस पब्ल्कि स्कूल की प्रधानाचार्य मंजू बिष्ट, रंजना भंडारी, निरंजना पांडेय, दीपक पांडेय समेत एसएसजे (ssj) के शिक्षकों ने खुशी जताई है और उन्हें प्रतियोगिता में अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की है।

aewasiya vishvvidhyalaya
GAIL Ad Hindi 1 1
prakash elevctronics almora

उत्तरा न्यूज की खबरें व्हाट्सएप पर सबसे पहले पाने के लिए 9456732562, 9412976939, 9639630079 पर फीड लिख कर भेंजे.

आप हमारे फेसबुक पेज ‘उत्तरा न्यूज’ व न्यूज ग्रुप uttra news से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त करें| click to like facebook page 

हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन करें    https://t.me/s/uttranews1

यूट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube पर uttranews को सब्सक्राइब करें। click to see videos