Almora: चीनाखान के कमलेश भी बने सेना में अफसर

Kamlesh of Almora also became an officer in the army

Kamlesh of Almora also became an officer in the army

अल्मोड़ा, 12 दिसंबर 2021- चीनाखान अल्मोड़ा निवासी कमलेश जोशी भी सीडीएस परीक्षा उत्तीर्ण कर सेना में अफसर बन गए हैं।

देहरादून में हुई पासिंग आउट परेड में परिजनों ने उनके कंधों पर मेहनत , सफलता व भविष्य की जिम्मेदारी के सितारे जड़े।

Almora: विकास रथ का संचालन शुरू, फिल्म के माध्यम से मिलेगी सरकारी योजनाओं की जानकारी


कमलेश की प्रारम्भिक शिक्षा. मॉडर्न पब्लिक स्कूल
ताड़ीखेत (अल्मोड़ा), 12वीं तक होली एजिल स्कूल अल्मोड़ा से किया।


ग्रेजुएशन. दिल्ली विश्वविद्यालय (रामजस कॉलेज) – फिजिक्स आनर्स किया है।
उनकी माता पुष्पा जोशी गृहणी हैं।पिता रमेश चन्द्र जोशी ,जेएनवी नैनीताल में कार्यालय अधीक्षक हैं।

Almora- गोपाल सिंह चौहान बने जागेश्वर विधानसभा में कांग्रेस के चुनाव अभियान सहयोगी


दादा भी एएमसी में सेवा कर चुके हैं। बहिन रिंकी बीटेक करने के बाद वर्तमान में एसोसिएट इंजीनियर है। उनका परिवार वर्तमान में चीनाखान अल्मोड़ा में रहता है।