Kamla of SSJ excelled in the Faculty of Arts
अल्मोड़ा,19 दिसंबर 2020- एसएसजे (SSJ) अल्मोड़ा की छात्रा कमला खत्री ने बीए अंतिम सेमिस्टर की परीक्षा में कला संकाय में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।
उन्होंने हिन्दी, संस्कृत और इतिहास विषयों के साथ 72 फीसदी अंक हासिल किए हैं।
सामान्य परिवार से ताल्लुक रखने वाली कमला के पिता पूरन सिंह खत्री हैं और माता मना खत्री गृहणी हैं|
कमला ने पूरे सेमिस्टर में 72 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। संस्कृत उनका पसंदीदा विषय है। और उन्होंने कहा कि उनका अगला लक्ष्य नेट परीक्षा उत्तीर्ण करना है।
इसे भी पढ़ें
बधाई- एशिया (Asia)की टाॅप 6 यूनिविर्सिटी में एसोसिएट प्रोफेसर बने अल्मोड़ा के तरुण बेलवाल
कला संकाय में उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन पर एसएसजे परिसर के शिक्षकों, उनके शुभचिंतको और परिचितों ने प्रसन्नता जताते हुए उन्हें बधाई दी है।
youtube शब्द को क्लिक कर जुड़ें उत्तरा न्यूज के ताजा वीडीयो अपडेट से