काली कुमाऊं में छात्राओं द्वारा रामलीला की धूम

28 अक्टूबर को होगा रावण वध 29,30 अक्टूबर को दो दिवसीय रामलीला महोत्सव सांस्कृतिक संध्या के साथ समापन नकुल पंत ।लोहाघाट। काली कुमाऊँ के पुलहिंडोला…

Tambo TA 3 20181023 194841

28 अक्टूबर को होगा रावण वध

29,30 अक्टूबर को दो दिवसीय रामलीला महोत्सव सांस्कृतिक संध्या के साथ समापन

नकुल पंत

।लोहाघाट। काली कुमाऊँ के पुलहिंडोला में इन दिनों स्कूली छात्राओं द्वारा रामलीला का मंचन बड़ी धूमधाम से किया जा रहा है। जिसमें छात्राओं द्वारा मनमोहक दृश्य का मंचन दिखाया जा रहा है। षष्ठ दिवस की रामलीला में शूपर्णखा की नाक कटना, खर दूषण वध, कपटी मृग ,जोगी रावण, राम लक्ष्मण का सीता को ढूंढना आदि का मंचन किया गया।
जिसमें राम का अभिनय नेहा जोशी लक्ष्मण का  भावना भंडारी सीता का दीक्षा पाटनी शूपर्णखा का हेमा भंडारी रावण का मोहन सिंह भंडारी कपटी मृग का सोनू ओली खर दूषण का देवेंद्र भंडारी तथा निर्मल भंडारी ने किया। इस दौरान काफी संख्या में दर्शक मौजूद रहे ।

रामलीला समिति के अध्यक्ष देवेंद्र पाटनी का कहना है कि मंचन का कार्यक्रम 28 अक्टूबर को रावण वध तथा 29 अक्टूबर को श्री राम राज्याभिषेक किया जाएगा । राज्याभिषेक तदुपरांत शाय 7:00 बजे से दो दिवसीय रामलीला महोत्सव सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा। जिसमें अनेक सांस्कृतिक टीमों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम दिखाए जाएंगे। उन्होंने क्षेत्रवासियों से काफी संख्या में आने की अपील की है।