कालाढूंगी अपडेट : निर्वाण नशा मुक्ति केंद्र पर लापरवाही का आरोप

शाकिर हुसैन कालाढूंगी। लोगों ने निर्वाण नशा मुक्ति केंद्र पर लापरवाही का आरोप लगाया है। बताते चले कि विगत सप्ताह चकलुवा के जंगल में कुवंर…

nirwan nasha mukti kendra par gramino ne lagaye aarop

शाकिर हुसैन



कालाढूंगी। लोगों ने निर्वाण नशा मुक्ति केंद्र पर लापरवाही का आरोप लगाया है। बताते चले कि विगत सप्ताह चकलुवा के जंगल में कुवंर सिंह मेहता की लाश बरामद हुई थी। अब इस मामले में मृतक के परिजनों ने निर्वाण नशा मुक्ति केन्द्र हल्द्वानी के संचालकों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। सोमवार को बाजपुर के गांव हरसान निवासी मृतक कुवंर सिंह मेहता के परिजनों ने हल्द्वानी के​ निर्वाण नशा मुक्ति केंद्र पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हत्या और लापरवाही बरतने का मामला दर्ज किए जाने की मांग की ।

https://uttranews.com/2019/07/01/all-weather-road-pithoragarh-road-closed-tommmorow/

लोगों का आरोप था कि पुलिस उक्त मामले को 27 जून से जांच के नाम पर लटका रही है। गुस्साए परिजनों ने सोमवार को थाने पहुंचकर थानाध्यक्ष से मुलाकात कर रिपोर्ट दर्ज किए जाने की मांग की। हरसान बाजपुर निवासी आशा मेहता ने बताया कि उनके पति 52 वर्षीय कुवंर सिंह मेहता मानसिक रोग से ग्रस्त हो गए थे। उन्होंने अपने पति के इलाज हेतु 23 जून को हल्द्वानी स्थित निर्वाण नशा मुक्ति एवं मानसिक रोग केंद्र को फोन पर सूचित किया। जिसके बाद उक्त नशा मुक्ति केन्द्र से आये लोग उन्हें अपनी जिम्मेदारी पर अपने वाहन में लेकर चले गए। और कुछ घंटे बाद फोन करके बताया कि उनके पति वाहन से कूदकर भाग गए। उन्होंने अपने पति की खोजबीन शुरू की और 24 जून को उन्हें खबर मिली कि उनके पति का शव हल्द्वानी मार्ग जंगल किनारे पड़ा मिला।

https://uttranews.com/2019/02/02/champawat-me-mila-nar-bhrun-sansani/

आशा मेहता का कहना था कि 27 जून को लिखित तहरीर देने के बाद भी आजतक पुलिस द्वारा मामले में रिपोर्ट दर्ज नहीं की गयी है। प इस दौरान मृतक की पत्नी आशा मेहता, पुत्री जया मेहता सहित गोविंद सिंह, महेंद्र सिंह, हेमंती दुबरिया, कलावती मेहता, केसर सिंह मेहता, पूरन सिंह बिष्ट, गंगा सिंह बिष्ट, पदम सिंह, नारायण सिंह पिलखवाल, पवन अधिकारी, राजेंद्र बिष्ट आदि लोग उपस्थित थे। इणर परिजनों व ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस ने चार दिन बाद मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इधर थानाध्यक्ष शांति कुमार गंगवार का कहना है कि उन्हें जंगल किनारे उक्त शव के पड़ा होने की सूचना मिली थी जिनकी अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से मृत्यु की आशंका जताई गई थी। परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाया है। मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है। कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर भी कार्रवाई को आगे बढ़ाया जाएगा।

https://uttranews.com/2019/06/18/kalyugi-mami-hi-nikli-masum-bachchi-ki-hatyari/